विकसित भारत- विकसित राज्य: मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक, ममता ने बनाई दूरी, जयराम ने उठाए सवाल

- नीति आयोग की 10वीं बैठक
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली शीर्ष स्तरीय बैठक
- विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक आयोजिन हुई। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बैठक से दूरी बनाई। इसी बीच कांग्रेस ने नीति आयोग की बैठक पर तीखा हमला किया है, कांग्रेस ने नीति आयोग को अयोग्य निकाय बताते हुए पाखंड और भेदभाव करने वाला कहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक है, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए हैं।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में हो रही नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हो रहे हैं। बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ भी मौजूद हैं।

कांग्रेस के संचार प्रभारी और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। कहा गया है कि इसमें तथाकथित ‘विकसित भारत’ लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा? जब संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को सत्ता की सुविधा के अनुसार कुचला जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा?
भारत जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता रहा है, उन पर अंतरराष्ट्रीय मंचों के सामने ही योजनाबद्ध हमला किया जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा? जब देश की आर्थिक विषमता लगातार बढ़ रही हो और संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमटती जा रही हो तो कैसा विकसित भारत होगा? अगर भारत की शानदार विविधताओं का जानबूझकर अपमान किया जाए और उन्हें मिटाया जाए तो कैसा विकसित भारत होगा? ये कैसा विकसित भारत हैं जहां केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है। नीति आयोग, जो कि अब तक की सबसे अयोग्य बॉडी है, की आज की बैठक भी एक बार फिर से पाखंड करने और ध्यान भटकाने की कोशिश है।
आपको बता दें नीति आयोग की इस बैठक में इस बात पर विशेष तौर फोकस होना है कि विकसित भारत के लक्ष्य में राज्य किस तरह से अपना योगदान दे सकते हैं। इस बार की थीम है विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य है।
Created On :   24 May 2025 2:15 PM IST