Mohan Bhagal on US tariffs: 'मुझे ये चाहिए, यही हमेशा व्यक्तियों और राष्ट्रों के बीच...' RSS प्रमुख भागवत ने कहानी के द्वारा ट्रंप को दिया दो टूक जवाब

मुझे ये चाहिए, यही हमेशा व्यक्तियों और राष्ट्रों के बीच... RSS प्रमुख भागवत ने कहानी के द्वारा ट्रंप को दिया दो टूक जवाब
  • दुनिया में लोगों को लगता है डर
  • भारत अगर बड़ा हो गया तो क्या टैरिफ लगाओगे
  • भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव की रणनीति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत ने ट्रंप टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक जवाब दिया है। बता दें कि ट्रंप भारत को कई बार टैरिफ और द्विपक्षीय व्यापार को लेकर धमाकियां दे चुका है। इसपर भागवत ने कहा कि भारत तरक्की की राह पर चल रहा है, इस वजह से अमेरिका को डर लगने लगा है। ये पलटवार उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान किया है।

आरएसएस मुखिया ने कहा, "दुनिया में लोगों को डर लगता है, भारत बड़ा होगा तो हमारा क्या होगा? तो लगाओ टैरिफ, डर लगता है उनको।" उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना ये बयान दिया है।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, "आज बहुत से लोगों में भाव होता है कि ये बड़ा हो जाएगा तो क्या होगा। भारत अगर बड़ा हो गया तो क्या होगा, तो इस पर टैरिफ लगाओ, पर जिससे सच में डर है उसको पुचकार रहा है कि अगर उस देश का साथ रहेगा तो भारत पर दबाव बनाया जा सकता है पर आप तो सात समुंदर पार बैठे हैं आपको भारत से क्या डर?"

मोहन भागवत का टैरिफ को लेकर आगे कहना है, "मुझे ये चाहिए, यही हमेशा व्यक्तियों और राष्ट्रों के बीच झगड़े का कारण बनते हैं।" भागवत ने बताया, "एक कहानी है कि एक रास्ते पर एक जहरीला सांप रहता था और लोग जाने से डरते थे तो एक बार तथागत वहां से जाने लगे तो लोगों ने रोका। जब व्यक्ति अपने अंदर के व्यक्तित्व को जानता है तो कोई भी परिस्थिति आती है और वो बदलती है पर आप अपने अंदर के मय को जानते रहिए, तो तथागत जब उस रास्ते पर गए तो सांप ने फन सिमेट लिए और उनको जाने दिया। आज के कथाकथित बुद्धिजीवी इसका सबूत मांगेंगे पर अगर तथागत जासी तपस्या करेगो तो वैसे बन जाओगो।"

आपको बता दें कि अमेरिका ने इसी साल भारत पर भारी टैरिफ लगाया है। ट्रंप सरकार ने इन्हें 'रिसिप्रोकल टैरिफ' नीति के तहत लगाया है। ट्रंप ने इसी साल जुलाई में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अधिकारी घोषणा की थी, जो एक अगस्त ने लागू होने वाला था, लेकिन इसे फिर एक हफ्ते यानी 7 अगस्त को लागू किया। वहीं, यूक्रेन और रूस के बीच लंबे वक्त से जंग चलती आ रही है। दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाने के लिए रूसी तेल खरीद को लेकर अतिरिक्त 25% टैरिफ जुर्माने के तौर पर लगा दिया, जो 27 अगस्त से लागू हैं। इसका जिक्र अमेरिका कई बार कर चुका है। भारत अगर अमेरिका सामना भेजता है तो उसे कुल 50% टैरिफ भारना होगा।

Created On :   12 Sept 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story