MP बीजेपी सरकार में नोकझोंक: 'अपना घर देखो, हमारा जैसीनगर में मत देखो' सागर में दो नेताओं के बीच खींचतान

अपना घर देखो, हमारा जैसीनगर में मत देखो सागर में दो नेताओं के बीच खींचतान
मोहन यादव सरकार में मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र की नोकझोंक सामने आई हैं। यह मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिनों सागर का दौरा किया था।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर एक बार फिर से कलह तेज हो गई हैं। मोहन यादव सरकार में मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की नोकझोंक सामने आई हैं। यह मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिनों सागर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने 'जैसीनगर' का नाम बदलकर 'जय शिवनगर' रखने की घोषणा की थी। इसे लेकर मंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री पर तंज कसा था।

क्या बोले मंत्री?

गोविंद राजपूत ने कहा, "अपना घर देखो, हमारा जैसीनगर में मत देखो।" मंत्री सागर जिले की सुरखी सीट से विधायक है और पूर्व मंत्री खुरई सीट से विधायक है। मंत्री ने खुले मंच से बगैर उनका नाम लिए जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि वे मेरे से पहले 10 साल तक विधायक रहे, लेकिन उन्होंने एक पुलिय तक नहीं बनवाई। यहां तक कि उनका नाम किसी टूटी पुलिया पर भी नहीं लिखा है।

बीजेपी मंत्री ने कहा, "अभी 'जैसीनगर' का नाम बदलकर 'जयशिव नगर' करने का प्रस्ताव गया भी नहीं और 'उनके पेट में चूहा काटने लगे। विरोध करने अपने लोग, भतीजों और कांग्रेस के चार-पांच लोगों को भेज दिया ज्ञापन देने। बोल रहे हैं कि जयशिव नगर बन गया है, जैसीनगर जयशिव नगर बन गया तो 'हमारे राजाओं का अपमान' हो रहा है।"

मूर्ति की घोषणा क्यों नहीं की?

उन्होंने आगे कहा, "अरे तुम्हाए राजा आएं कि हमाए राजा आएं। हमाए जैसीनगर के राजा आएं। अरे जब 500 करोड़ की घोषणा हो सकती है तो, तुम्हाई मूर्ति की घोषणा क्यों नहीं हो सकती। अरे तुम क्या बनाओगे? राजा जयसिंह की मूर्ति जैसीनगर के लोग कहेंगे तो तुम्हारा विधायक आपका जनसेवक गोविंद सिंह बनवाए। ऐसी भव्य और सुंदर मूर्ति बनवाएंगे कि लोग देखते रह जाएंगे। एक समाज के नहीं हम सारे समाजों का सम्मान करते हैं, जैसा सारे समाजों ने हमारा सम्मान किया।"

Created On :   4 Oct 2025 5:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story