छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस को बढ़त
दंतेवाड़ा, 27 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव की मतगणना में कांग्रेस की उम्मीदवार देवती कर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
मतगणना के अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी कर्मा से पीछे चल रही हैं।
राज्य के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या के बाद उप-चुनाव हुआ है। यहां 23 सितंबर को मतदान हुआ था और शुक्रवार को डाइट परिसर में मतगणना हो रही है।
अब तक 11 चरणों की मतगणना हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार कई हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना के 11 चरण पूरे होने तक देवती कर्मा को 34,140 वोट और भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 27,592 वोट मिले हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा 7,548 वोट की बढ़त बनाने पर पार्टी खेमे में उत्साह बना हुआ है।
Created On :   27 Sept 2019 3:00 PM IST