Modi Birthday: सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के जरिए दी पीएम मोदी को बधाई, लिखा- लाखों आशीर्वाद आपके साथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर देशभर में बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है। सेवा सप्ताह के माध्यम से कहीं वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं तो कहीं पौधारोपण किया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही पीएम मोदी को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकारी के जरिए खास अंदाज में पीएम को बधाई दी है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।
हैप्पी बर्थडे NaMo
सुदर्शन पटनायक ने अपनी रेत कलाकृति की एक तस्वीर शेयर की है। पटनायक ने लिखा है, पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। लाखों आशीर्वाद आपके साथ हैं। इस कलाकारी में पटनायक ने पीएम मोदी को "आत्मनिर्भर भारत" का अगुआ बताया है। बता दें कि, ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर यह कलाकारी की गई है।
Happy Birthday to Hon’ble PM @narendramodi Ji.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 17, 2020
Millions of Blessings are with you.
My SandArt with message “The Pioneer of #AtmaNirbharBharat” at Puri beach in Odisha. #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/oveEdhbB4B
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सत्यार्थी ने अथर्ववेद की सूक्ति के जरिए वेदोमय शुभकामना संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री आदरणीय भाई नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें।
— Kailash Satyarthi (@k_satyarthi) September 17, 2020
पश्येम शरदः शतम्
जीवेम शरदः शतम्
बुध्येम शरदः शतम्
रोहेम शरदः शतम्
पूषेम शरदः शतम्
भवेम शरदः शतम्
भूयेम शरदः शतम्
भूयसीः शरदः शतात् ।
(अथर्ववेद)@narendramodi @PMOIndia
पीएम के जन्मदिन पर दिल्ली में साइकिल रैली।
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) MP Arun Singh flagged off a cycle rally on the occasion of PM Narendra Modi"s birthday. pic.twitter.com/siqxVrJhom
— ANI (@ANI) September 17, 2020
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर मनाया मोदी का जन्मदिन।
Delhi: Bhartiya Janata Party (BJP) workers celebrated Prime Minister Narendra Modi"s 70th birthday at India Gate. Party leader Shyam Jaju was also present. pic.twitter.com/f8gBL38mCD
— ANI (@ANI) September 16, 2020
मोदी का जन्मदिन "सेवा सप्ताह" के रूप में मना रही बीजेपी
कोरोना काल में भी बीजेपी पीएम का जन्मदिन बड़े उत्साह से मना रही है। पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाया जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 14 सितंबर को गौतमबुद्ध नगर जिले के छपरौली गांव से सेवा सप्ताह की शुरुआत की थी। इसके जरिए सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रहरी, नये भारत के प्रवर्तक, कुशल प्रशासक, आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता, गरीब कल्याण और जनसेवा को समर्पित, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/CAbw7EbGlL
— BJP (@BJP4India) September 17, 2020
20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके जरिए प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल, रक्तदान के कार्यक्रम होंगे। कम से कम 70 वर्चुअल रैलियां भी की जाएंगी।
Glimpses of NaMo’s inspiring life!
— BJP (@BJP4India) September 17, 2020
A special virtual exhibit for a special day, greet your favourite leader on his 70th birthday from home!
Witness PM @narendramodi’s life-story, his journey, his achievements in never-before-seen format.
Watch Virtual Exhibition on NaMo App. pic.twitter.com/oRiEnyq49m
Created On :   17 Sept 2020 12:06 PM IST