मानसून सत्र 2025: संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, PM मोदी लोकसभा और राज्यसभा को करेंगे संबोधित

संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, PM मोदी लोकसभा और राज्यसभा को करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में जारी SIR जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की। हालांकि, इनमें से सरकार पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए राजी हो गई है। इसके बाद अगले सप्ताह यानी सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को बहस होगी। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय सेना की कार्रवाई पर संसद को संबोधित करने की भी मांग की थी।

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर बोलेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी अगले हफ्ते पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे। वहीं, इसे मुद्दे पर पीएम मोदी राज्यसभा में 29 जुलाई को संबोधित करेंगे। बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद से विपक्ष लगातार भारत की ओर से की गई कार्रवाई पर चर्चा की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की थी।

दरअसल, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस हफ्ते ही सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने पर जोर दे रहे थे। लेकिन पीएम मोदी 23-24 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर लंदन जाएंगे। ऐसे में अगर सदन में चर्चा होती है तो पीएम मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे इसलिए विपक्ष ने संशोधित कार्यक्रम को स्वीकार कर लिया। लंदन में पीएम मोदी और यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे होगी चर्चा

वहीं, इससे पहले संसद में मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार सोमवार को तैयार हुई थी। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा करने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बजाय विदेश दौरे को ज्यादा महत्व दिया है।

Created On :   23 July 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story