Monsoon Session: 'ट्रंप ने ही करवाया भारत-पाक सीजफायर', राहुल गांधी ने दिया युद्धविराम और SIR पर बड़ा बयान, चुनाव आयोग को भी घेरा

- राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
- चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (22 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह क्यों कहेंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर करवाया? यह पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने ही युद्धविराम करवाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बिहार में मतदाता सूची के रिवीजन को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरे में लेते हुए कहा कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन से वोटर लिस्ट देखने की मांग की थी जो कि पूरी नहीं की गई। इसके अलावा जब वीडियोग्राफी दिखाने की बात कही तो कानून ही बदल दिया गया।
भारत-पाक सीजफायर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस पर बयान नहीं दे सकते हैं वह क्या बोलेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया। वह ये बोल नहीं सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है। पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है। हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं चर्चा करने चाहते हैं बल्कि कई मुद्दे और हैं-डिफेंस के मुद्दे हैं, ऑपरेशन सिंदूर। हालात अच्छी नहीं है पीएम मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है, ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला, ये काम उसका थोड़ी है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार जवाब नहीं दिया।
SIR को लेकर भड़गे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर कहा कि ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है इन्होंने महाराष्ट्र में चोरी की। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछे कि वोटर लिस्ट दिखाए लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। कर्नाटक में हमने इनकी भयंकर चोरी पकड़ी है ये मैं चुनाव आयोग को दिखाऊंगा। अब उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया। वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नए लिस्ट बना रहे हैं। देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं ये सच्चाई है।
Created On :   23 July 2025 4:21 PM IST