कर्नाटक: पीएम मोदी ने हासन ट्रक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की

पीएम मोदी ने हासन ट्रक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की
  • पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा
  • 9 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए
  • हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रक ने भीड़ को टक्कर मार दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए हासन ट्रक हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। आपको बता दें कल कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रक ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

आपको बता दें यह घटना तब हुई थी, जब हासन के मोसाले होसाहल्ली में गणेश जुलूस आगे बढ़ रहा था और उसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान , एक तेज रफ्तार ट्रक जुलूस में शामिल लोगों को कुचलते हुए चला गया। हादसा शुक्रवार शाम करीब पौने 9 बजे हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कर्नाटक के हासन में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

हासन की घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने इसे 'भयानक' बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी घटना को लेकर भीषण दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है।

Created On :   13 Sept 2025 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story