PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का कल बिहार दौरा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने परियोजनाओं को लेकर दी ये जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी का कल बिहार दौरा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने परियोजनाओं को लेकर दी ये जानकारी
  • पीएम मोदी 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओंं का करेंगे शिलान्यास
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत सेक्स सॉर्टेड सीमेन केंद्र का करेंगे उद्घाटन
  • किसानों की आय में होने वाली है वृद्धि

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देकर जाएंगे। इसकी जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सोमवार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओंं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इससे राज्य के विकास में नई गति आएगी और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राज्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

प्रदेश को कल एक और मिलेगा तोहफा

डिप्टी सीएम ने कहा, "अपने 11 साल के कार्यकाल में, मोदी ने बिहार को लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है तथा कल एक और तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे जिससे यात्री संचालन क्षमता बढ़ेगी।"

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरे के दौरान सेक्स सॉर्टेड सीमेन केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं। यह राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत आता है। इसमें पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की पहली अत्याधुनिक सुविधाएं आती है। इसके द्वारा तकनीक डेयरी और किसानों को ज्यादा मादा बछिया प्राप्त करने की मदद शामिल है। इसकी वजह से उनकी आय में वृद्धि होगी। बयान में आगे कहा गया है कि पीएम प्रदेश में निजी क्षेत्र के निवेश वाली ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। यह करीब 25 हजार करोड़ रुपए की है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सम्राट चौधरी का कहना है कि पीएम मोदी 2,680 करोड़ रुपए की लागत वाली कोसी-मेची परियोजना का पहले चरण में शिलान्यास करने वाले है। इसके जरिए नहरों का उन्नयन, गाद की निकासी, क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण और जल निकासी की क्षमता आती है। इसकी वजह से पूर्वोत्तर बिहार के जिलों को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और कृषि लचीलेपन में सहायता मिलेगी। उनके दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जिले में सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए हैं। रविवार की आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की निलंबिता किया जाएगा।

Created On :   14 Sept 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story