PM Modi in West Bengal: PM मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर बिहार के मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- राज्य को मिली 3,200 करोड़ रुपए की सौगात

PM मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर बिहार के मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- राज्य को मिली 3,200 करोड़ रुपए की सौगात
मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर तहेड़पुर स्थित हेलीपैड पर लैंड नहीं कर पाया। इस वजह से कोलकाता के एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा, जहां से उन्होंने वर्चुअली से जनसभा तो संबोधित किया।

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। उनका कार्यक्रम नदिया जिले में था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वहां पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। इस वजह से कोलकाता के एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा, जहां से उन्होंने वर्चुअली से जनसभा तो संबोधित किया। इसके लोकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बयान जारी किया है।

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?

मंगल पांडेय ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को 3,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने ऑडियो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर जुटे लाखों की संख्या में लोगों को संबोधित किया। इसके साथ पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार हो और जिस प्रकार बिहार की जनता ने जंगल राज के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एक प्रचंड बहुमत दिया, उसी प्रकार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भारी बहुमत दें।"

उनका आगे कहना है, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिस तरह से त्रिपुरा का विकास किया, उसी तरह से जब पश्चिम बंगाल की जनता के आशीर्वाद से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से राज्य का विकास होगा।"

आखिर क्यों नहीं तहेड़पुर उतरा पीएम का हेलिकॉप्टर

बतातें चलते हैं कि पीएम मोदी के नदिया जिले के दौरा घने कोहरे की वजह से प्रभावित हो गई था। गौरतलब है कि नदिया जिले में घना कोहरा होने के कारण दोपहर में विजिबिलिटी काफी अधिक देखने को मिली थी, ऐसे में उनका हेलिकॉप्टर पश्चिम बंगाल के तहेड़पुर स्थित हेलीपैड पर उतर नहीं सका। कुछ देर तक हवा में मंडराने के बाद उनका विमान वासर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गया।

कोलकाता और तहेड़पुर की दूरी करीब 100 किलोमीटर की है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे। इसके बाद वह बीजेपी की तरफ से आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करने जाने वाले थे।

Created On :   20 Dec 2025 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story