बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री आज बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे शुभारंभ,आरजेडी सासंद ने मोदी-नीतीश पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री आज बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे शुभारंभ,आरजेडी सासंद ने मोदी-नीतीश पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। बिहार चुनाव में गठबंधनों ,उसमें शामिल गठबंधित सदस्यों के बीच सीट बंटवारे को लेकर गहमा गहमी का माहौल चल रहा है। कोई दल कम सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता । हर राजनैतिक दल के मन में चुनाव में अधिक से अधिक सीट लेने की ठनी हुई है। सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक किसी भी गठबंधन ने स्पष्ट नहीं किया है।

महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे पर आरजेडी सांसद संजय यादव ने कहा एनडीए से पहले यह हो जाएगा, महागठबंधन में सब ठीक है। सब कुछ बढ़िया है। चिंता की कोई बात नहीं है।आरजेडी नेता ने कहा एनडीए को अपने बारे में सोचना चाहिए।

आरेजडी सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ पर तंज कसते हए कहा, यह नकलची सरकार है। 20 साल से ये क्या कर रहे थे? उनकी आँखें तब खुलीं जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 'माई बहन मान' योजना की घोषणा की, हम सम्मानित मातृशक्ति को प्रति माह 2500 रुपये देंगे है। वे इसकी नकल कर रहे हैं। वे उन्हें 10,000 रुपये का ऋण दे रहे हैं। यह एक चुनावी रिश्वत है। यह दर्शाता है कि आप डरे हुए, हताश और निराश हैं। अगर आपको महिला सशक्तीकरण की इतनी चिंता थी, तो आपकी सरकार बीस साल से है, आपको कुछ करना चाहिए था।

यादव ने आगे कहा बिहार के मुख्यमंत्री यह नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अचेत अवस्था में हैं, प्रधानमंत्री से यह काम करवाया जा रहा है। अब मैं प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूँ कि आप इन 75 लाख महिलाओं को जो योजना देना चाहते हैं, उसमें केंद्र सरकार का हिस्सा कितना है? इस योजना के लिए केंद्रीय कोष से कितना पैसा आया है, जिसके लिए आप 10000 रुपये आवंटित कर रहे हैं? मुख्यमंत्री को कोई होश नहीं है। प्रशासन और शासन-प्रशासन चंद लोगों के हाथ में है, इसलिए प्रधानमंत्री उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। बिहार के संसाधनों का बंटवारा दिल्ली से हो रहा है। बिहार से कुछ नहीं हो रहा

Created On :   26 Sept 2025 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story