बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'सिर्फ BJP का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया', प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला तीखा हमला

सिर्फ BJP का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला तीखा हमला
  • बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
  • प्रशांत किशोर का महागठबंधन पर हमला
  • बीजेपी की आड़ में मुस्लिम वोट छीनने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। इस कड़ी में रविवार को जन सुराज पार्टी ने किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में बिहार बदलाव इजलास' आयोजित की। इस दौरान जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने मीडिया से चर्चा करते हुए आरजेडी और महागठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन के लोगों को अगर मुसलमानों की इतनी चिंता है तो बतायें कि पिछले 30 साल से क्यों नहीं मुस्लिम बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था की? सिर्फ BJP का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया।

प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने आरेजडी और महागठबंधन से सवाल किया, "किशनगंज में कितने स्कूल, यूनिवर्सिटी बनवा दिए? इन्होंने सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया।" इस दौरान प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जेडीयू को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। मैंने पहले बंगाल में बीजेपी के बारे में भी कहा था कि उन्हें 100 सीटें नहीं आयेंगी और अब जदयू के बारे में भी कह रहा हूं।

जनसुराज पार्टी के चीफ ने कहा, "हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं। मुस्लिम समाज ने जन सुराज को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है, इसके लिए आपका शुक्रिया करते हैं। मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं। लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है।"

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "आपके वोट की बड़ी कीमत है, इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए। हमलोग हैं, आपके लिए लड़ेंगे। आप अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए। आपने इतना सबकुछ देख लिया, बीजेपी, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया। अब क्या डरना है?"

मुस्लिम वोट छीनने का लगाया आरोप

इतना ही नहीं, बल्कि प्रशांत किशोर ने ये भी कहा, "बीजेपी को सिर्फ 40% हिन्दू समाज का वोट मिला है। हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबासाहब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। यह लोग कभी बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे। गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है, भाजपाइयों ने नहीं लड़ी।"

प्रशांत किशोर ने कहा कि हिन्दुओं की आधी आबादी BJP का समर्थन नहीं करती है, अगर ऐसे हिन्दुओं के साथ 20% मुस्लिम भी आ गए तो जो समीकरण बनेगा, वह भाजपा को हरा देगा। जन सुराज की कोशिश है कि उन हिन्दुओं के साथ मुस्लिम समाज को जोड़कर भाजपा को शिकस्त दी जाए।

Created On :   7 Sept 2025 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story