मनी लॉन्ड्रिंग केस: प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की, जांच एजेंसी ने लगाया दो कंपनियों से की 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की, जांच एजेंसी ने लगाया दो कंपनियों से की 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप
  • वाड्रा ने दो कंपनियों के जरिए 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई
  • वाड्रा ने 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कमाई की
  • 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए ट्रांसफर हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज रविवार को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ईडी ने वाड्रा पर बड़ा आरोप लगाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि वाड्रा ने दो कंपनियों के जरिए 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की और इसका इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने से लेकर अपने कारोबारी कर्ज चुकाने में किया।

ईडी की चार्जशीट के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा को दो कंपनियों से 58 करोड़ रुपये की गैरकानूनी कमाई मिली, जो कथित आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी थी। वाड्रा ने अवैध कमाई का इस्तेमाल कथित तौर पर अचल संपत्तियां खरीदने, निवेश करने, फंड और लोन देने के साथ साथ अपनी विभिन्न ग्रुप कंपनियों की देनदारियां चुकाने में किया। ईडी की चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है।

जांच एजेंसी ईडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वाड्रा ने 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) के जरिए और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए ट्रांसफर हुए।

Created On :   10 Aug 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story