चोरी के बाद वोट डिलीट: राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोप, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में तनातनी

राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोप, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में तनातनी
  • कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर साध रहे है निशाना
  • बार-बार हम सबूत दें और चुनाव आयोग जांच भी न कराए ये अजीब लगता है- पायलट
  • राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें?- रविशंकर प्रसाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़े गंभीर आरोप लगाए है, इन आरोपों को लेकर अब सियासत गरमा गई है। कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह एक संगठित प्रयास है। यह बहुत स्पष्ट है कि चुनाव आयोग इस प्रयास में शामिल है। राहुल गांधी ने बहुत स्पष्ट रूप से इसका पर्दाफाश किया है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कई बार वोट चोरी का प्रमाण हम दे चुके हैं। बार-बार हम सबूत दें और चुनाव आयोग जांच भी न कराए ये अजीब लगता है। कमियों को सुधारा जाए। मतदाता सूची उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कर्नाटक में जो हुआ उस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये सब देखकर लोगों के मन में भ्रांतियां फैल रही हैं कि संवैधानिक संस्थाओं को जनबूझकर कमजोर किया जा रहा है। देशभर में हम वोट चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "देश के सामने राहुल गांधी ने बातें रखी हैं। यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। यह साबित हो गया है की चुनाव आयोग और यह सरकर आपस से मिलकर चोरी करा रहे हैं। देश का भविष्य खराब कर रहे हैं। जो लोग दिन रात मेहनत करके चुनाव में काम करते हैं। लोगों के सुख दुख में खड़े रहते हैं, जीवन लगा देते हैं उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। यह पूरे देश के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, राहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना? सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया ना? कोई रोक लगाई क्या? ना कानून समझते हैं ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं, खाली संविधान संविधान किए रहते हैं। राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? जिस तरह की वे बदजुबानी करते हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री और विपक्ष पर हमले करते हैं ये देश उनको कभी वोट नहीं देगा।

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, ये दिवालियापन है। आप नेता प्रतिपक्ष हैं। आप संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे हैं। आपको ना ED पर विश्वास ना CBI, ना चुनाव आयोग, ना EVM, ना जनता पर विश्वास, कभी-कभी आप सिंदूर पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हैं, क्या हो गया है? देश की जनता इसलिए आपको सीरियस नहीं लेती है। आपको तीसरी बार किनारे बिठा दिया तो आप अपना खीझपन चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं। देश की जनता फिर आपको किनारे बिठाएगी, बिहार में भी किनारे बिठाएगी।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है को पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है।हर मामले में इनको फटकार ही लगी है। आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।

Created On :   18 Sept 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story