Bihar politics: राबड़ी देवी के आवास को लेकर फिर गरमाई सियासत, JDU का आरोप - 'बंगले में हो सकता है तहखाना', RJD ने किया पलटवार

राबड़ी देवी के आवास को लेकर फिर गरमाई सियासत, JDU का आरोप - बंगले में हो सकता है तहखाना, RJD ने किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी का 10 सर्कुलर आवास राजनीति का केंद्र बना हुआ है। एक महीने पहले राज्य के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेजा था, जिसके बाद शुक्रवार से राबड़ी देवी के सरकारी आवास से शिफ्टिंग शुरू हो गई है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी का 10 सर्कुलर आवास राजनीति का केंद्र बना हुआ है। एक महीने पहले राज्य के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेजा था, जिसके बाद शुक्रवार से राबड़ी देवी के सरकारी आवास से शिफ्टिंग शुरू हो गई है।

इस बीच सत्ताधारी जेडीयू आवास को लेकर ऐसा सवाल उठाया है जिससे राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है। पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास में तहखाना होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि लालू यादव परिवार की गैर मौजूदगी में सामान आवास से बाहर किया जा रहा है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

छुपाई जा सकती हैं कई कीमती चीजें

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आवास में जमीन के कागजात, नकदी और ज्वेलरी छिपाई जा सकती हैं, इसी वजह से आवास पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। वहीं जेडीयू के आरोपों पर आरजेडी की तरफ से पलटवार किया गया है। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राबड़ी देवी पूर्व सीएम रह चुकी हैं। उनकी निजी जिंदगी पर इस तरह के बयान देना गलत है।

तो करालें खुदाई..

इसके साथ ही आरजेडी प्रवक्ता ने जेडीयू को खुली चुनौती दी कि यदि संदेह है तो आवास की खुदाई कराई जाए। मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि आवास की जांच केवल राबड़ी देवी तक ही सीमित न रहे, अन्य मंत्रियों और सत्ताधारी नेताओं के आवासों की भी जांच होनी चाहिए।

Created On :   27 Dec 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story