Ashok Gehlot on Sachin Pilot: 'लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा' गहलोत के पोस्टर पर नहीं दिखा पायलट का फोटो, राजस्थान के पूर्व सीएम ने कही ये बात

- गहलोत और पायलट के बीच दूरियां हुई खत्म
- मंत्री अमित शाह को लेकर पूर्व सीएम ने कसा तंज
- इस वक्त लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पायलट के साथ जो दूरियां बनी थी वह पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। अब पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर भी तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आ रही है।
कांग्रेस के भीतर कोई गुटबाजी नहीं
पूर्व सीएम ने गुरुवार को प्रदेश के बीकानेर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में कांग्रेस के भीतर कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "पुरानी घटनाक्रम को अगर याद रखूं तो दूसरा काम हम लोग कैसे करेंगे। हमें आते भी तो काम करना है। पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। सबको मिलकर आगे बढ़ना पड़ता है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पुरानी बातें भूल जाओ। कांग्रेस मजबूत होगी तो ही देश को बचा पाएंगे।"
कार्यकर्ता किसी का भी लगा देते है फोटो
मीडिया ने उनसे आगे सवाल पूछा कि आप बहुत दिनों से बीकानेर में हैं, बहुत सारे पोस्टर शहर में लगे है, लेकिन सचिन पायलट का कोई फोटो नहीं लगी है। इस पर उन्होंने कहा, "ये छोटी बातें मत करो। कई जगह मेरे फोटो नहीं लगते हैं। कार्यकर्ता किसी का फोटो लगा दे, किसी का नहीं लगाए तो ये फोटो-वोटो के चक्कर में मैं नहीं पड़ता हूं।"
लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा
अशोक गहलोत ने कहा कि हम हमेशा बीकानेर आते रहेंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश में घूमेंगे। इस दौरान जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें बताएंगे की आपकी और आपके बच्चों का भविष्य कहा पर है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से लोगों की जिंदगी संविधान को बचाने के लिए होनी चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता की जिंदगी लोकतंत्र को बचाने के लिए है, जो मौजूदा वक्त में खतरे की कगार पर है।
अमित शाह को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज
पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर पलटवार किया है और कहा कि भगवान उनकी आयु लंबी कर दे क्योंकि कांग्रेस फिर से सत्ता में लौट रही है। उन्होंने कहा, "एक बार भैरोंसिंह शेखावत ने कह दिया कि मैं जीते जी कांग्रेस सत्ता में नहीं आने दूंगा। संयोग से आठ महीने बाद मैं खुद ही मुख्यमंत्री बन गया। ये बात मैंने भैरोंसिंह जी को हाउस में सुनाई थी।"
Created On :   31 July 2025 6:05 PM IST