बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा इनसे परिवार तो संभल नहीं रहा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा इनसे परिवार तो संभल नहीं रहा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी है। उससे पहले यहां की चुनावी राजनीति परिवार पर आ गई हैजेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा परिवार तो इनसे संभल नहीं रहा है। राजद के लोग लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के साथ राजद का ठीकठाक नहीं चल रहा है। जिस तरह से महागठबंधन के अंदर बिखराव की स्थितियां हैं उसके बाद ये कुछ नहीं है ये राजनीतिक बयानबाजी है। लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है। बिहार के मुख्यमंत्री एक व्यक्ति नहीं है बल्कि एक विचारधारा हैं और उनके साथ जुड़े लोग ये मानते हैं कि बिहार का जो अभूतपूर्व कायाकल्प हुआ है। ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृष्टि है एक विजनरी नेता के तौर पर जिस तरह से उन्होंने बिहार को संभाला और अपनी पार्टी को एक वैचारिक धरातल दी, कोई बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है। वह बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में NDA सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा है और हम शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने महागठबंधन पर कहा, "उनके गठबंधन में कई दरारें हैं। कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग सीट पर आना चाहती है, जो पहले पिछली सीट पर थी। सीट बंटवारे और गठबंधन का नेता कौन हो, इसे लेकर कई मतभेद हैं।

आपको बता दें कुछ दिनों बाद बिहार में चुनाव होने वाले है, उससे पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का कुनबा राजनीति रूप से बिखरने लगा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) बनाई है। आरजेडी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह और विजन का ऐलान किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी नई पार्टी बिहार की राजनीति में क्या नई कहानी लिखती है। उनका ये भी कहना है कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने के लिए काम करेंगे।

तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड रखा है। पार्टी के पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ नारा दिया गया है – “सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव”। साथ ही लिखा गया है – “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप। उन्होंने अपनी नई पार्टी से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी साझा किया है। तेज ने अपनी नई पार्टी को बिहार के संपूर्ण विकास और नई व्यवस्था के निर्माण के लिए समर्पित बताया है।

तेज प्रताप ने कहा कि वे राज्य में संपूर्ण बदलाव के लिए लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत आरजेडी से की थी और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, हाल ही में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

तेज प्रताप ने पिछले महीने आगामी विधानसभा चुनाव में 5 छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की घोषणा की थी। इस गठबंधन में निम्म दल शामिल हैं –

1. प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB)

2.वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)

3. विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)

4. भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)

5. संयुक्त किसान विकास पार्टी

तेज प्रताप का कहना है कि हमारे गठबंधन का मकसद सामाजिक न्याय, अधिकार और बिहार के विकास को नई दिशा देना है। तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने को भी कहा। जहां से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं।

Created On :   27 Sept 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story