विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप
  • जीवेश मिश्रा को नकली दवा बेचने के जुर्म में सजा भी हो चुकी है
  • मंत्री पद पर रहते हुए जीवेश मिश्रा ने भारी अपराध किया
  • सवाल पूछने पर पिछड़े समुदाय से आने वाले पत्रकार को मंत्री ने पीटा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में कुछ दिन और बचे है, उससे पहले राजनैतिक दलों के नेताओं ने द्वारा एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर जमकर हमला बोला, तेजस्वी ने कहा हम आपके सामने बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा की करतूतों को आप लोगों के सामने लाना चाहता हूँ। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा मंत्री को नकली दवा बेचने के जुर्म में सजा भी हो चुकी है। जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद पर रहते हुए भारी अपराध किया है, आपके सामने उसका वीडियो रखेंगे। जब मंत्री(जीवेश मिश्रा) अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तब एक पिछड़े समुदाय से आने वाले पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछा तो मंत्री ने पिटाई कर दी और मां-बहन की गालियां दीं।

पत्रकार पिटाई मामले पर अब राजनीति गरमा गई है। दरभंगा में एक यूट्यूबर ने जाले विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाया है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर तीखा हमला किया। वो दरभंगा जाकर यूट्यूबर दिवाकर से मुलाकात भी करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, मंत्री जीवेश मिश्रा से जब पत्रकार ने सवाल पूछा तो उसकी पिटाई की गई। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा क्या भाजपा के यही संस्कार है।

सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा मारो इसे-यूट्यूबर

यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर का कहना है, 'मैंने मंत्री से सिर्फ व्यवस्थाओं का सवाल पूछा था। पहले तो वे कुछ नहीं बोले, लेकिन जब मैंने दोबारा सवाल किया तो जीवेश मिश्रा और उनके सहयोगियों ने मेरी मारपीट कर दी। मेरा माइक तोड़ दिया, कपड़े भी फाड़ दिए। मुझे गालियां दी। मामला दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत के रामपट्टी गांव का है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Created On :   15 Sept 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story