'ऑपरेशन सिंदूर' पर सियासत तेज: राहुल गांधी ने उठाए सवाल, तो BJP नेता ने लिया आड़े हाथ, पाक के सुर में सुर मिलाने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी। इस मुद्दे पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताया है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
राहुल गांधी पर बरसे अमित मालवीय
अमित मालवीय ने वीडियो पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी की मूर्खता केवल संयोगवश नहीं है, यह खतरनाक है। वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। भारत के हित में और विपक्ष के नेता के इरादों को उजागर करने के लिए डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के 11.05.2025 के बयान को फिर से पोस्ट कर रहा हूं।"
बता दें, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को जानकारी देने के चलते कई भारतीय लड़ाकू विमान को खोना पड़ा है। राहुल गांधी ने कहा था कि ये एक क्राइम है। देश को सच्चाई के बारे में पता चलना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार से सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी संवेदनशील मसलों पर भी सवाल करेगी, जिससे आतंकी घटनाएं न हों।
ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाक
मालूम हो, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में भारी तबाही मचाते हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था।
Created On :   19 May 2025 5:07 PM IST