Operation Sindoor: कांग्रेस ने एस. जयशंकर पर लगाया देश को धोखा देने का आरोप, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर दी सफाई, कहा - 'तथ्यों को गलत...'

कांग्रेस ने एस. जयशंकर पर लगाया देश को धोखा देने का आरोप, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर दी सफाई, कहा - तथ्यों को गलत...
  • राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के बयान को लेकर केंद्र को घेरा
  • जयराम रमेश ने जयशंकर पर लगाया देश से झूठ बोलने का आरोप
  • विदेश मंत्रालय ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर केंद्र मोदी सरकार को घेरा। उनके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने विदेश मंत्री पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस के आरोपों पर अब विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर सफाई दी है। मंत्रालय ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी।'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। इसे गलत तरीके से ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले बताया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"

राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।'' राहुल ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ''इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?''

वहीं जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है। वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी। जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान से भारत को धोखा दिया है।'

राहुल गांधी ने यह सवाल ऐसे समय में किया है जब सरकार ने पहले ही भारतीय सेना के किसी भी विमान को खोने या फिर क्षति नहीं होने की सूचना दी है। इससे पहले पीआईबी के फैक्ट चेक में साफ कर दिया गया था कि विदेश मंत्री ने ऐसा कुछ भी स्वीकार नहीं किया है और वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक है।

पीआईबी ने एक्स पर कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से गलत तरीके से यह दिखाया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। विदेश मंत्री को गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है।"

Created On :   17 May 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story