IND-PAK तनाव: 'पाकिस्तानी हमले का दें करारा जवाब', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को दिया स्पष्ट संदेश, पीएम मोदी ने विदेश मंत्री और NSA के साथ की हाईलेवल मीटिंग

पाकिस्तानी हमले का दें करारा जवाब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को दिया स्पष्ट संदेश, पीएम मोदी ने विदेश मंत्री और NSA के साथ की हाईलेवल मीटिंग
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर किया पलटवार
  • पाकिस्तान की कई जगहों पर किए जा रहे ताबड़तोड़ हमले
  • रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना को दिया साफ निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को साफ निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन और भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही भारी गोलाबारी के इस दुस्साहस का जवाब दिया जाए। बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने हालिया हमलों में तोपों और भारी हथियारों का उपयोग करते हुए सीमा से सटे भारतीय गांवों को निशाना बनाया है।

इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान में कई जगहों पर ड्रोन हमले की खबरें भी सामने आई हैं।

पीएम मोदी ने विदेश मंत्री और NSA के साथ की मीटिंग

उधर शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर चली हाईलेवल मीटिंग समाप्त हो गई है। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी शामिल हुए। ये बैठक मौजूदा भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी को लेकर कई अहम मुद्दों पर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस बैठक में पूर्व वायुसेना प्रमुख, पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व नौसेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैनिक शामिल थे, जिन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की।

Created On :   10 May 2025 1:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story