Petrol Diesel Price Prediction: जनता को महंगाई से मिलेगी राहत, घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने बताई वजह

- पेट्रोल-डीजल के दाम घटा सकती है सरकार
- कच्चे तेल की कीमत स्थाई बने रहने पर हो सकता है बदलाव
- पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को केंद्र की मोदी सरकार बड़ी राहत दे सकती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की बात कही है। दिल्ली में चल रही 'ऊर्जा वार्ता 2025' में उन्होंने कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक 65 डॉलर प्रति बैरल पर बनी रहती हैं, तो उम्मीद है कि अगले 2-3 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हों।
तो बदल सकती है स्थिति..
हालांकि, हरदीप पुरी ने कीमतों का घटना स्थिर स्थिति पर निर्भर करता है। यदि ईरान-इजराइल तनाव जैसा कोई बड़ा भू-राजनीतिक घटनाक्रम होता है, तो स्थिति बदल सकती है। दरअसल, वर्तमान में तेल की कीमतें हाल 65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं, जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों मुनाफा बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर जनता को राहत दे सकते हैं।
कंपनियों को हो रहा प्रति लीटर 15 रुपये का फायदा
रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक, वर्तमान में तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 12 से 15 रुपये और डीजल पर 6.12 रुपये का फायदा हो रहा है। इसके बावजूद, तेल कंपनियों ने पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि तेल कंपनियां दाम में कटौती करेंगी, लेकिन सरकार ने अप्रैल में दो रूपये लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। इसकी आड़ में कंपनियां दाम घटाने से बच गईं। लंबे समय से तेल कंपनियां घाटे का बोलकर दामों में कटौती से बच रही हैं।
पेट्रोल पर कितना टैक्स ले रही सरकार
देश की जनता पेट्रोल पर 30 से 40 रुपये तक का टैक्स दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो राज्य सरकार पेट्रोल पर 15.40 रुपये प्रति लीटर वैट लेती है। वहीं, केंद्र सरकार 21.90 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगाती है। इस तरह कुल टैक्स 37.30 रुपये प्रति लीटर लगता है। बात करें डीजल की तो केंद्र सरकार इस पर 17.80 प्रति लीटर और राज्य सरकार 12.83 प्रति लीटर टैक्स लगाती है। इस तरह कुल टैक्स 30.63 लीटर हो जाता है।
Created On :   17 July 2025 9:00 PM IST