Monsoon Session 2025: मोदी सरकार ने मानसून सत्र के एक दिन पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, सत्र के दौरान इन आठ विधेयक पर होगी चर्चा

मोदी सरकार ने मानसून सत्र के एक दिन पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, सत्र के दौरान इन आठ विधेयक पर होगी चर्चा
  • केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
  • कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • मानसून सत्र में आठ विधेयकों पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। इसके एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कुछ वरिष्ठ मंत्री शामिल होने वाले है। इनके अलावा विपक्षी दलों के एक-एक नेता और एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेता इस मीटिंग का हिस्सा होंगे। साथ ही संसदीय दलों के प्रमुख भी शरीक होने वाले हैं।

मानसून सत्र में इन आठ विधेयक पर होगी चर्चा

आज से 5वें दिन मानसून सत्र शुरू होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार इस सत्र में कुल 8 नये विधेयकों को पेश करने वाली है, इनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संवरक्ष और सुरक्षा से संबंधित एक-एक विधेयक शामिल है। प्रस्ताविक ये विधेयक जैसे राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) को सम्मिलित किया गया है।

सत्र के दौरान हो सकता है हंगामा

इस मीटिंग की घोषणा से पहले बीते मंगलवार को इंडिया गठबंधन ने केंद्र सरकार को घेरने की प्लानिंग कर ली है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करते हुए कहा कि विपक्ष एक सार्थक सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से युद्धविराम की मध्यस्थता का दावा कर रहे हैं, बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR), जम्मू-कश्मीर को पूर्व राज्य का दर्जा, देशभर की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच के मुद्दे शामिल है। इस मीटिंग में शायद इन मुद्दों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बता दें कि मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा, लेकिन 12 से 18 अगस्त तक रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से अवकाश रहेगा।

Created On :   17 July 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story