भूकंप के झटके: उत्तराखंड में आया भूकंप, 3.3 थी तीव्रता, अफगानिस्तान-म्यांमार में भी हिली धरती

उत्तराखंड में आया भूकंप, 3.3 थी तीव्रता, अफगानिस्तान-म्यांमार में भी हिली धरती
  • उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • तिब्बत में भी कांपी धरती
  • अफगानिस्तान और म्यांमार में भी मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीती रात कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें भारत के उत्तराखंड, म्यांमार, अफगानिस्तान और तिब्बत का नाम शामिल है। उत्तराखंड के चमोली में देर रात 12 बजे धरती कांपने लगी। बता दें कि, भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और यह 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के चलते जिले में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले ताकि किसी सुरक्षित और खुली जगह भाग सकें। इसी के साथ तीन अन्य देशों में भी लोगों ने झटके महसूस किए।

अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

अफगानिस्तान में बीते 2 दिनों में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, सुबह एक बजे अफगानिस्तान में भूकंप जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। फिर 2 बजे एक बार और धरती कांपी जिसी तीव्रता 4 दर्ज की गई।

तिब्बत में कांपी धरती

तिब्बत में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया। बताया जा रहा है कि, तिब्बत में अभी और भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े -केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली धमकी, ठाकुर समुदाय ने थाने का किया घेराव

म्यांमार में आया भूकंप

अफगानिस्तान और तिब्बत के अलावा म्यांमार में भी भूकंप से धरती कांप उठी। यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। यह भूकंप 105 किलोमीटर की गहराई में आया था। मालूम हो कि बीती 18 जुलाई को भी म्यामांर में 4.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था।

Created On :   19 July 2025 8:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story