Jaipur Truck Accident: जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मारी, 10 की मौत

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मारी, 10 की मौत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 18 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे पर जा रहा था। इस दौरान उसका ब्रैक फेल हो गया और उसने रोड पर मौजूद गाड़ियों को टक्कर मार दी।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है और मौके से डंपर को भी हटाने के प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि डंपर में कुछ भी लोड नहीं था वह खाली था। डंपर लोहा मंडी रोड पर करीब आधे किलोमीटर दूर से लोगों को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में आ रहा था।

डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी वजह से मृतकों के शरीर के अंग शरीर से अलग हो गए। किसी का पैर तो किसी का हाथ कट गया। सड़क पर खून ही खून फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Created On :   3 Nov 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story