Mokama Case: दुलारचंद हत्याकांड ने बढ़ाई सियासी गर्मी, दिलीप घोष ने किया कड़ी कार्रवाई का दावा, ममता सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर लगातार वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इस कम्र में भारतीय जनता पार्टी नेता दिलीप घोष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है, वह बिलकुल ठीक नहीं हुआ। इसी के साथ बीजेपी नेता ने मामले की जांच कर गुनहगारों पर सख्त एक्शन लिए जाने की भी बात की है। घोष ने मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी कड़ा प्रहार किया।
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
ममता सरकार पर निशाना
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल के हर गांव और शहर में रोजाना अपराध हो रहे हैं और सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ममता बनर्जी ने न तो कोई स्पष्ट बयान दिया है और न ही कोई कार्रवाई की है। इसे रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा है, क्योंकि उनकी अपनी पार्टी के लोग इसमें शामिल हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।" उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति खराब होती जा रही है। ज्यादातर अपराध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही शामिल रहते हैं। इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
यह भी पढ़े -जोकीहाट में बीजेपी को जीत की तलाश, पारिवारिक प्रतिद्वंद्विता, रणनीतियां और साम्प्रदायिकता जीत में निभाती है अहम भूमिका
मामले में 80 आरोपी गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के बीच मोकामा में 30 अक्टूबर को दो गुटों के बीच की हिंसक झड़प में 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की नृशंस हत्या केस में पटना पुलिस ने सत्तारूढ़ जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   3 Nov 2025 9:45 AM IST













