बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'NDA की ट्रबल इंजन सरकार में अपराध का मंगल राज', NDA के बिहार में 'जंगलराज' के आरोपों कांग्रेस का पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। हाल ही में कांग्रेस ने एनडीए के बिहार में आरजेडी के शासकाल में 'जंगलराज' होने का आरोपों पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में पेपर लीक, रोजगार की तलाश में परिवारों के 'पलायन' और जघन्य अपराधों में कथित वृद्धि के मुद्दे पर घेरा।
यह भी पढ़े -नीदरलैंट्स की राजनीति में बड़ा बदलाव, देश के पहले समलैंगिक युवा बनेंगे पहले प्रधानमंत्री
जयराम रमेश ने एनडीए पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सत्ताधारी एनडीए गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी का हवाला देते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या यह उनकी 'ट्रबल इंजन सरकार' का तथाकथित मंगल राज है? राजग बिहार में मतदाताओं को यह कहते हुए आगाह कर रहा है कि सत्ता में महागठबंधन की वापसी से पूर्ववर्ती राजद शासन में व्याप्त जंगल राज का युग वापस आ जाएगा, जहां अपराधी दंड के भय से मुक्त होकर काम करते थे।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि पटना की उन्हीं सड़कों पर जहां नौकरी और निष्पक्ष भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर युवाओं पर लगभग हर महीने लाठीचार्ज किया जाता था, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वोट के लिए रोड शो कर रहे हैं। इसलिए आज हम उनसे तीन सीधे सवाल पूछना चाहते हैं। आपके संरक्षण में बिहार में दर्जनों प्रश्नपत्र लीक और भर्ती-प्रवेश परीक्षा घोटाले हुए, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब यह पर्याप्त नहीं था तो फर्जी डिग्रियां बेचने का कारोबार भी फलने-फूलने लगा। उन्होंने सवाल किया, 'बिहार के लाखों युवाओं की कड़ी मेहनत और भविष्य के साथ समझौता क्यों किया गया?'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'बिहार में किए गए एक जाति-आधारित सर्वेक्षण के मुताबिक, 64 फीसदी आबादी यानी लगभग नौ करोड़ लोग अभी भी सिर्फ 67 रुपये प्रतिदिन पर गुजारा करते हैं। आपकी सरकार के 20 साल बाद भी बिहार की हालत इतनी खराब क्यों है?'
यह भी पढ़े -नीदरलैंड आम चुनाव में डी66 को मिल सकती है जीत, पीएम पद के लिए रॉब जेटन के नाम पर क्यों हो रही इतनी चर्चा?
'डबल इंजन सरकार' के नारे पर कसा तंज
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के 'डबल इंजन सरकार' के नारे पर कसा तंज। जिसके तहत दावा किया जाता है कि केंद्र और राज्य दोनों में राजग की सरकार होने से तीव्र विकास सुनिश्चित होता है। रमेश ने आरोप लगाया कि ट्रबल इंजन सरकार की नीतियों के कारण 3।18 करोड़ लोग रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ने को मजबूर हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या वे इन परिवारों के पलायन की जिम्मेदारी लेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'कैग (नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) ने बिहार के 10 विभागों में 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। क्या महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी इन घोटालों को 'अच्छे दिन' की निशानी माना जाएगा? कृपया इस पर टिप्पणी करें।'
जयराम रमेश ने कहा, 'जब आप बिहार में अपने रोड शो की सुर्खियां देखते हैं तो कृपया राज्य में पिछले हफ्ते हुए जघन्य अपराधों की सुर्खियों पर भी ध्यान दें।' रमेश ने कहा कि बिहार में महज सात दिन में हत्या और गोलीबारी की आठ बड़ी घटनाएं हुईं।
Created On :   2 Nov 2025 9:20 PM IST












