जहरीली शराब मामला: आंध्रप्रदेश में जोगी बंधुओं को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

आंध्रप्रदेश में जोगी बंधुओं को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश में जहरीली शराब मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जोगी रमेश और उनके भाई जोगी रामू को सोमवार सुबह 5 बजे मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिमांड रिपोर्ट पर दलीलें सुनने के बाद दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट आदेश के बाद पुलिस दोनों बंधुओं को विजयवाड़ा जेल ले गई।

वाईएसआरसीपी ने जोगी रमेश की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए घोर निंदा की है, पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया कि वे नकली शराब मामले में अपनी और अपनी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता से जनता का ध्यान हटाने के लिए गिरफ्तारी का सहारा ले रहे हैं।

जोगी रमेश की गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में नकली शराब केस की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका दायर करने के एक दिन बाद हुई। वाईएसआरसीपी नेता ने कार्रवाई को राजनीतिक वजह से होना बताया, उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। सीबीआई ही निष्पक्ष जांच कर सकती है।

आपको बता दें जहरीली शराब केस की जांच कर रही एसआईटी ने रविवार तड़के एनटीआर जिले के इब्राहिमपट्टनम स्थित उनके ठिकाने से जोगी रमेश और उनके भाई को अरेस्ट किया था। विजयवाड़ा स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एसआईटी देर रात मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। उसके बाद सुबह सुबह ही मजिस्ट्रेट के आवास पर उनके सामने पेश किया गया, मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने मुख्य आरोपी अडेपल्ली जनार्दन राव के बयान के आधार पर पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। राव ने जहरीली शराब बनाने का आरोप जोगी रमेश पर लगाया। राव ने पुलिस को बताया कि 2023 में जब जोगी रमेश मंत्री थे तो उन्होंने इब्राहिमपट्टनम में नकली शराब बनाना शुरू किया।


Created On :   3 Nov 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story