PM Modi News: पीएम मोदी ने किया बिहार का दौरा, लोगों को किया संबोधित, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- 'मुंबई की तरह ही मोतिहारी का नाम हो'

पीएम मोदी ने किया बिहार का दौरा, लोगों को किया संबोधित, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- मुंबई की तरह ही मोतिहारी का नाम हो
  • पीएम मोदी हैं बिहार दौरे पर
  • बिहार में 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
  • पीएम मोदी ने बिहार में विकास को लेकर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी में में बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी का कहना है कि, हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हय़ जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही गया जी में भी हों। पुणे की तरह ही पटना में भी औद्योगिक विकास हो। पूरब की तरह री संथाल परगना का विकास हो। पीएम मोदी ने बताया है कि, बिहार में अब इसलिए तेजी से काम हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार मौजूद है।

पीएम मोदी ने 4 अमृत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर के बीच 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

मुंबई की तरह मोतिहारी का नाम हो- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हो।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बने। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें।'

बिहार में काम करने वाली सरकार है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा है कि, 'पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है।'

विपक्ष पर साधा पीएम मोदी ने निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया कि, 'कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दी। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।'

Created On :   18 July 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story