India US GE-404 Engine: अमेरिका से 761 मिलियन डॉलर की डील, लड़ाकू विमानों की बढ़ी ताकत, भारतीय रक्षा सचिव ने दी ये जानकारी

- भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत
- जीई F404-IN20 इंजन पहुंचा भारत
- पाकिस्तान की बढ़ सकती मुश्किलें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को अमेरिका की तरफ से खुशखबरी मिली है। जेट इंजन बनाने वाले कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) ने भारतीय वायुसेना को GE-4 का दूसरा इंजन सौंप दिया है। इसका उपयोग हल्के लड़ाकू विमानों के लिए किया जाता है। इसको लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस मार्क-1 ए में भी लगाया जा सकता है। इंडिया के लिए खास बात यह निकलकर आ रही है कि फाइनेंशियल ईयर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को कुल 12 इंजन मिलने की उम्मीद है।
पाकिस्तान की बढ़ सकती है टेंशन
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, देश को दूसरा जीई-404 इंजन मिल गया है। भारत सरकार ने अमेरिका को 83 LCA मार्क-1 ए लड़ाकू विमानों के लिए ऑर्डर दिया था। जानकारी मिली है कि 97 और ऐसे विमान खरीदने की चर्चा चल रही है, बस रक्षा मंत्रालय की मुहर लगान बाकी। इसकी वजह से भारतीय वायुसेना की ताकत और मजबूत हो जाएगी। इस कारण पाकिस्तान की टेंशन बढ़ सकती है।
हर माह भेज सकता है दो इंजन
एक समाचर पत्र ने रक्षा सचिव राजेश सिंह के हवाले से खबर लिखी है, इसमें उन्होंने कहा कि देश के तेजस मार्क-1ए लड़ाकू प्लेन के लिए जीई F404-IN20 इंजनों की डील की सप्लाई दोबारा से शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि जीई कंपनी मार्च 2026 से हर माह दो इंजन भेज सकता है। भारत ने यह डील 761 मिलियन डॉलर में की है। इसके जरिए भारतीय लड़ाकू विमानों के लिए इंजन खरीदे जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के पास कई बाहुबली फाइटर एयरक्राफ्ट मौजूद है। यह हर किसी अटैक को तत्पर मात देने के लिए तैयार रहते हैं। हर फाटर जेट की लड़ने की क्षमता अलग होती है, इसमें सुखोई Su-30 MKI, जगुआर, राफेल, तेजस, मिग-21, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे कई शामिल है।
Created On :   15 July 2025 1:25 PM IST