मौसम अपडेट: मानसून का दिखेगा जोरदार असर, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देश के मौसम में लगातार बारिश का दौर जारी
- मानसून दिखाएगा अपना कहर
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के पास ही एक्टिव हो गया है। साथ ही अन्य मौसम प्रणालियां भी एक्टिव हैं, जिसके चलते आने वाले एक दो दिनों में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी भारी बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अधिकांश राज्यों में अलर्ट जारी किया है। तो चलिए देश के मौसम के बारे में जानते हैं।
कहां पर बारिश के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व और मध्य भारत में मानसून एक्टिव है। केरल और कर्नाटक में 18 से 20 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में भी आने वाले एक दो दिनों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वोत्तर भारत के बारे में जानें तो, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां पर अलर्ट जारी?
मौसम विभाग के पुर्वानुमानों को देखते हुए और भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी का कैसा रहने वाला है हाल?
गुरुवार को यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हुई, वहीं शुक्रवार को भी मौसम विभाग की तरफ से यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें आगरा, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मथुरा, औरैया, कानपुर, इटावा और फिरोजाबाद के कई जिले शामिल हैं। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, हाथरस और नोएडा में भी भारी बारिश हो सकती है।
एमपी में अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के करीब 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं एमपी के सतना, रीवा, हरदा, ग्वालियर और खंडवा के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की वजह से सतना, रीवा और मऊगंज जिलों में स्कूलों की छुट्टी हो गई है।
हिमाचल में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर भूस्खलन के मामले सामने आए हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटों में सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। आज राज्य के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।"
राजस्थान के कितने जिलों में रेड अलर्ट?
राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेजी पकड़ते हुए डिप्रेशन में बदल गया है। इसका प्रभाव राजस्थान में शुक्रवार से स्पष्ट रूप से नजर आने लगेगा। इसका असर कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में देखने को मिलेगी। इन इलाकों में भारी से भी बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के करीब 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Created On :   18 July 2025 10:58 AM IST