UP News: 8 साल में 30 हजार से भी ज्यादा अपराधी जेल की सलाखों के पीछे, डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया अपराधियों की धरपकड़ के लिए की गई 14,973 कार्रवाई

- डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया सीएम योगी का निर्देश
- 8 साल में 30 हजार से भी ज्यादा अपराधी पहुंचे जेल
- 14973 कार्रवाई हुई अपराधी की धरपकड़ के लिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की मजबूती अक्सर सुर्खियों में रहती है। सीएम योगी के नेतृत्व में बीते 8 सालों में यूपी पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत अपराध और अपराधियों पर मजबूत कार्रवाई की हैं। इस वजह से ही यूपी पुलिस ने साल 2017 से लेकर अब तक प्रदेश के 30 हजार से भी ज्यादा अपराधियों को जेल में भेजा है। प्रदेश में सरकार और पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अब तक 14 हजार से भी ज्यादा कार्रवाइयों को अपनाया है और प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने दी प्रतिक्रिया
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया है कि, सीएम योगी के निर्देशों पर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। बीते 8 सालों में अब तक करीब 30 हजार से भी ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन अपराधियों में करीब 9 हजार अपराधियों के पैर में गोली मारी गई है और करीब 238 अपराधी मारे गए हैं।
किस हिस्से में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई?
बात करें प्रदेश के उस हिस्से की जिसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है, उसमें मेरठ शामिल है। यहां पर पुलिस ने 7 हजार से भी ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 2911 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस तरह आगरा में 5529 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 741 लोग घायल हुए हैं। बरेली में 4 हजार से ज्यादा अपराधियों को पकड़ा गया है और 921 घायल हुए हैं। वहीं, वाराणसी में 2029 अपराधी अरेस्ट किए गए हैं और 620 घायल हुए हैं।
Created On :   17 July 2025 5:47 PM IST