Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में मिली बड़ी सफलता, बंगाल से पकड़े गए पांचों आरोपी, जानें क्या होगा अब?

चंदन मिश्रा हत्याकांड में मिली बड़ी सफलता, बंगाल से पकड़े गए पांचों आरोपी, जानें क्या होगा अब?
  • गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ को मिली कामयाबी
  • पश्चिम बंगाल से 5चों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
  • आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में किया जाएगा पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटना के जाने-माने गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से चंदन मिश्रा को मारने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ जारी है। इसके बाद सभी को कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही पटना लाया जाएगा। हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। पुलिस और एसटीएफ भी सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपियों की जांच कर रहे थे।

क्या है मामला?

चंदन मिश्रा पटना का एक बहुत ही जाना माना गैंगस्टर है। वो बीमार था, जिसके बाद उसके इलाज के लिए पैरोल पर बाहर लाया गया था। पटना के पास पारस अस्पताल में उसको भर्ती करवाया गया था और 17 जुलाई को आकर 5 आरोपियों ने उसको गोलियों से छलनी कर डाला। इसके बाद से ही बिहार पुलिस और एसटीएफ इस मामले की खोजबीन में लगी हुई है। अब एसटीएफ ने पांचों आरोपियों को कैद कर लिया है।

पुलिस ने की कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई में बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की भूमिका बहुत ही ज्यादा खास रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश में टीम को टेक्निकल इनपुट्स मिले थे। उसके आधार पर ही कार्रवाई करनी आसान रही थी और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की गई थी। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पटना ले जाया जाएगा। पटना पुलिस की तरफ से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

गिरफ्तारी के बाद क्या होगा?

बता दें, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद कोर्ट में पेशी होगी, इसके बाद सभी आरोपियों को पटना लाया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद जांच की दिशा और भी ज्यादा एक्टिव हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि, आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश, कारण जैसे कई अहम पहलुओं की जानकारी सामने आएगी।

Created On :   19 July 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story