VP Election: BJD-BRS पार्टियां उपराष्ट्रपति चुनाव में नहीं करेंगी मतदान, इस वजह से इन दलों ने लिया ये निर्णय

- उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का निर्णय
- तेलंगाना में भारी यूरियां की कमी
- किसानों के बीच में हो रही हाथापाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए करीब-करीब सारी तैयारियां हो चुकी है। इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुरदर्शन रेड्डी और एनडीए से प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने सभी सांसदों से मुलाकात की। इसके साथ मतदान करने की भी अपील की। इसके एक दिन पहले यानी आज दो राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) और नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) इस चुनाव में मतदान नहीं करेगी। बात दें कि ये दोनों पार्टिया किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।
BRS ने यूरिया मुद्दे को लेकर चुनाव से बनाई दूरी
दोनों पार्टियों ने ऐलान करते हुए कहा कि वे एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों से ही इस चुनाव में समान दूरियां बनाएगी, यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगी। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने आज सोमवार को बताया कि हमारी पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है, क्योंकि राज्य में यूरिया की कमी हुई हैं। इसके लिए उन्होंने तेलंगाना के किसानों के प्रति पीड़ा भी व्यक्त की है।
पार्टी कार्यकारी प्रमुख ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर यूरिया की कमी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह कहा कि यूरिया पूर्ति के लिए दोनों पार्टियां पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में यूरिया की कमी इतनी हो गई है कि कतारों में लगे किसानों के बीच में हाथापाई हो रही है। केटी रामा राव ने कहा कि अगर इस चुनाव में नोटा का विकल्प होता तो हमारी पार्टी इसका इस्तेमाल जरूर करती।
BJD नेता पात्रा ने कही ये बात
इस चुनाव को लेकर बीजद नेता सस्मित पात्रा ने राज्य की जनता का हवाला देते हुए कहा, "हमारे पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद, बीजू जनता दल ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है। बीजद एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों से समान दूरी बनाए हुए है। हमारा ध्यान ओडिशा और ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर केंद्रित है।"
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे, जो शाम 5 बजे तक चलेंगे। इस चुनाव में एक निर्वाचन मंडल भाग लेता है, जो संसद के दोनों संदनों के सांसद शामिल होते हैं। इसका नियत्रण संविधान के अनुच्छेद 64 और 68 के प्रावधानों के तहत होता है।
Created On :   8 Sept 2025 6:43 PM IST