GST Reforms: पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार के बाद पहली बार सांसदों के साथ की बैठक, सूत्रों ने दी ये अहम जानकारी

पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार के बाद पहली बार सांसदों के साथ की बैठक, सूत्रों ने दी ये अहम जानकारी
  • प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारी सम्मेलन का करे आयोजन
  • मेड इन इंडिया अभियान को बढ़ाए आगे
  • स्थानीय स्तर पर बने सामानों को मिलेगा प्रोत्साहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी में सुधार के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सांसदों के साथ बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में जाए और 20-30 व्यापारी सम्मेलन का आयोजन करें। इनके जरिए व्यापारियों और दुकानदारों को जीएसटी के लाभ और सुधारों की जानकारी दें।

स्वदेशी मेलों का कराए आयोजन

पीएम मोदी ने इस आयोजन में जोर दिया है कि दिवाली तक स्वदेशी मेलों का आयोजन करवाए जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को भारतीय उत्पाद खरीदने और मेड इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्ररित किया जाए। साथ ही सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के हर सेक्टर में एक प्रदर्शनी लगाए।

पीएम मोदी ने गर्व से कहो ये स्वदेशी है, इस थीम को रेखांकित किया है और कहा कि इन आयोजनों में स्थानीय कारीगरों, सुक्ष्म और लघु उद्योगों तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित करे। उनका मानना है कि इस वजह से स्थानीय स्तर पर बने सामानों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही छोटे उद्योंगों को मजबूती मिलेगी।

बढ़ से परेशना है देश

इस आयोजन में प्रधानमंत्री ने पंजाब और अन्य इलाकों में आई बढ़ा का जिक्र किया है और उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब देश इस प्रकार की परेशानी से गुजर रहा है तो ऐसे में मैं रात्रिभोज का आयोजन कैसे करवा सकता हूं। इस बैठक का पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई एनडीए की मीटिंग में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पूरे देश में उत्साह मना रहे हैं।

Created On :   8 Sept 2025 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story