Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने किया मतदान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

- उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू
- पीएम ने डाला वोट
- 6 बजे होगी मतों की गिनती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से वोटिंग जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मतदान की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "2025 उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला।" NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला 'इंडिया अलायंस' के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से है।
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही हम सभी कोशिश कर रहे हैं। यह इतना बड़ा चुनाव है, इसलिए जो भी देश के हितों की रक्षा करता है, उसे उस पद पर बैठना चाहिए।
कौन-कौन करेगा वोट?
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान सांसद अपने इच्छानुसार किसी के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो पार्टी लाइन के हिसाब से ही वोट डाले जाते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि बीते चुनावों में क्रॉस वोटिंग देखने को मिली है। लिहाजा इस बार भी क्रॉस वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में राज्यसभा में कुल 239 और लोकसभा में 542 सांसद है। इसका मतलब उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 391 आंकड़ा होना चाहिए। एनडीए के पास कुल 425 सांसद हैं। ऐसे में उसे अन्य दलों से वोट मिलने की उम्मीद है।
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
बात करें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया की तो, भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल की तरफ से किया जाता है। उसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं। साथ ही जिन सदस्यों को नॉमिनेट किया जाएगा, वे भी वोट दे सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव सीक्रेट वोटिंग की मदद से किया जाता है।
Created On :   9 Sept 2025 10:09 AM IST