Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, वोटिंग से पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने राम मंदिर के किए दर्शन

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, वोटिंग से पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने राम मंदिर के किए दर्शन
  • कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग
  • NDA-INDIA के बीच तगड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा। इस बीच, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र सदन से लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन किए। उन्हें टक्कर देने के लिए 'इंडिया अलायंस' के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

हम चुनाव जीतेंगे- सुदर्शन रेड्डी

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सु रेड्डी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा की आवाज जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी।

क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 66

बात करें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया की तो, भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल की तरफ से किया जाता है। उसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं। साथ ही जिन सदस्यों को नॉमिनेट किया जाएगा, वे भी वोट दे सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव सीक्रेट वोटिंग की मदद से किया जाता है।

क्या हैं उपराष्ट्रपति बनने की जरूरी योग्यताएं?

बता दें, उपराष्ट्रपति भारत का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद होता है। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 सालों का होता है, उम्मीदवार भारत का ही नागरिक होना चाहिए, 35 साल या उससे ज्यादा की उम्र होनी चाहिए। साथ ही राज्यसभा के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुआ हो, उम्मीदवार को भारत सरकार या राज्य सरकार या किसी भी तरह की लोकल अथॉरिटी के अंतर्गत लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए।

Created On :   9 Sept 2025 9:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story