बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'नीतीश कुमार के साथ हो रहा अन्याय', महाराष्ट्र चुनाव को याद कर NDA पर बरसे तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में अन्याय हो रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया।
#WATCH | Patna, Bihar: At the Mahagathbandhan press conference, RJD leader Tejashwi Yadav says, "We have done a joint press conference. Injustice is being done to Nitish Kumar in the NDA. Not even a single joint press conference has been held. No official announcement has been… pic.twitter.com/6LE9tJUCM3
— ANI (@ANI) October 23, 2025
यह भी पढ़े -वोटर्स की बदलाव के प्रति सजगता से औराई की राजनीति में चुनाव टू चुनाव होता है उतार-चढ़ाव, देखने को मिलते है उलटफेर
तेजस्वी ने किया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र
तेजस्वी यादव का कहना है कि एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री फेस घोषित नहीं किया है। वह उन्हें सीएम नहीं बनाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो इसके लिए देवेंद्र फडणवीस को आगे कर दिया गया।
सीएम फेस बनने के बाद बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम महागठबंधन के लोग सिर्फ सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं चाहते, बल्कि हम बिहार बनाना चाहते हैं, इसीलिए हम साथ हैं। मैं महागठबंधन के सभी सदस्यों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और साथ मिलकर हम 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो वर्तमान में सत्ता में है।
यह भी पढ़े -महायुति में दरार की अटकलें! शिंदे गुट ने बीजेपी को लेकर जताई नाराजगी, कहा - 'गली-गली की राजनीति में...'
'नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है'
आरजेडी नेता ने कहा कि हमने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैष एनडीए में नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है। एक भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है। उनके सीएम चेहरे के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि अमित शाह ने की है। एनडीए लगातार 20 साल से सत्ता में है। आपने हमेशा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है। इस बार आप नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रहे हैं? चुनाव के बाद ये लोग जेडी(यू) को भी खत्म कर देंगे। पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
'हम वो काम करेंगे...'
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 5 साल नहीं, अगर बिहार की जनता हमें 20 महीने दे, तो तेजस्वी और हमारी सरकार 20 महीने में वो काम कर देगी जो इन लोगों ने 20 साल में नहीं किया। हमने संकल्प लिया है कि कोई भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो।
तेजस्वी खुद बिहार सरकार नहीं चलेगा बाल्की पूरा बिहार मिलकर बिहार सरकार चलाने का काम करेगा। तेजस्वी सीएम बनेंगे तो साथ में सभी बिहार के लोग सीएम बनेंगे। यह कहना है राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव का।
Created On :   23 Oct 2025 12:52 PM IST