बिहार विधानसभा चुनाव 2024: 'एनडीए का CM फेस कौन?', तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी गठबंधन के एजेंडे पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के सीएम चेहरे के रूप में घोषित किए जाने के बाद राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार (23 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हए एनडीए पर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए का कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। उन्होंने फिर से वही बात दोहराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह नहीं चाहती है कि नीतीश कुमार सीएम बनें।
आपको बता दें कि, महागठबंधन की आज राजधानी पटना में प्रेस कॉनफ्रेंस हुई। इस दौरान भी यादव ने एनडीए के खिलाफ इसी तरह के बायन दिए।
यह भी पढ़े -वोटर्स की बदलाव के प्रति सजगता से औराई की राजनीति में चुनाव टू चुनाव होता है उतार-चढ़ाव, देखने को मिलते है उलटफेर
यह भी पढ़े -ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र हरलाखी में बीजेपी को जीत की तलाश, कांग्रेस -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6-6 बार जीत दर्ज कर चुके है
एनडीए पर प्रहार
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस बारे में कभी भ्रमित नहीं रहे। हम इस मामले पर स्पष्ट हैं। लेकिन सवाल यह है कि एनडीए का चेहरा कौन होगा? अभी तक, कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है, कोई विजन सामने नहीं आया है, कोई एजेंडा घोषित नहीं हुआ है और कोई मुख्यमंत्री घोषित नहीं हुआ है। अमित शाह के बयान से साफ है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल के विधायक अपना नेता चुनेंगे। भाजपा नहीं चाहती कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी अति पिछड़े समुदाय से आते हैं। उनके अलावा, अन्य उपमुख्यमंत्री भी होंगे।
Created On :   23 Oct 2025 3:31 PM IST