बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पिछले 6 विधानसभा चुनावों में बछवाड़ा में किसी एक दल को लगातार दो बार नहीं मिली जीत

पिछले 6 विधानसभा चुनावों में बछवाड़ा में  किसी एक दल को लगातार दो बार नहीं मिली जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में बछवाड़ा विधानसभा सीट 1952 के पहले ही चुनाव में अस्तित्व में आई बछवाड़ा विधानसभा सीट अब तक 17 विधानसभा चुनाव हुए है, जिनमें कांग्रेस ने 7 बार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने पांच बार जीत दर्ज की है। प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, एसएसपी , एक निर्दलीय उम्मीदवार, आरजेडी और बीजेपी ने भी इस सीट पर एक-एक बार जीत हासिल की है। 2020 के चुनाव में बीजेपी को पहली जीत मिली।

बीजेपी ने इस चुनाव में बछवाड़ा से तीन बार के विधायक सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय को हराया था। यादव समाज के वोटर्स का यहां प्रभुत्व है, वो ही निर्णायक भूमिका में होते है, यहीं वजह है कि अधिक निर्वाचित विधायक यहां से यादव समाज से तालुक रखते हैं। भले ही पिछली जीत बीजेपी के पक्ष में रही हो , लेकिन इस बार बीजेपी की राह कठिन है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में बछवाड़ा से बीजेपी पीछे रही थी, लेकिन यहां से बीजेपी ने मंत्री बनाकर मतदाताओं से यह कहकर वोट मांग सकती है कि उन्होंने बछवाड़ा का मान बढ़ाया है। अबकी चुनाव में मुकाबला रोमांचक और कड़ी टक्कर वाला है। बीजेपी अपनी पहली जीत को बरकरार रखने के लिए हर रणनीती का इस्तेमाल कर रही है। जातिगत समीकरणों के बड़ी समझदारी से साध रही है।

अपनी दिलचस्प राजनीतिक इतिहास के लिए जाने जानी वाली बछवाड़ा विधानसभा सीट अब तक किसी एक राजनीतिक विचारधारा या दल के प्रति वफादार नहीं रही है। पिछले छह विधानसभा चुनावों में यहां किसी भी पार्टी को लगातार दो बार जीत नहीं मिली है। इससे ये बात साफ है कि बछवाड़ा के वोटर्स की उम्मीदों पर अब तक निर्वाचित हुए नेता खरे नहीं उतर पाए है। उन्हें ऐसे नेता या दल की तलाश हैं जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके।

बछवाड़ा एक ग्रामीण बहुल क्षेत्र है ,बछवाड़ा की स्थानीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। बछवाड़ा में 17.31 प्रतिशत एससी, 9 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है। शहरी मतदाताओं की संख्या सिर्फ 1.20 फीसदी के करीब है। बछवाड़ा में अब देखना है कि क्या बीजेपी इस सीट को दोबारा जीतकर इतिहास रच पाएगी या फिर बछवाड़ा की जनता किसी नए विकल्प को मौका देगी।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   23 Oct 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story