Bhai Dooj 2025: पीएम मोदी-जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में भाई दूज का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सभी दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है। तो चलिए जानते हैं किसने क्या कहा?
यह भी पढ़े -वोटर्स की बदलाव के प्रति सजगता से औराई की राजनीति में चुनाव टू चुनाव होता है उतार-चढ़ाव, देखने को मिलते है उलटफेर
पीएम ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। इस रिश्ते की डोर और मज़बूत हो, यही मेरी कामना है।
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, जो हमारी संस्कृति में गहराई से समाया हुआ है। यह दिन आप सभी के लिए मंगलमय हो।
यह भी पढ़े -ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र हरलाखी में बीजेपी को जीत की तलाश, कांग्रेस -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6-6 बार जीत दर्ज कर चुके है
नड्डा ने दी बधाई
जेपी नड्डा ने कहा कि यमुना मैया की कृपा हर बहन के जीवन को सुख, समृद्धि और प्रचुरता से प्रकाशित करे तथा हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाए - यही प्रार्थना है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
योगी आदित्यनाश ने कहा कि यमुना मैया की कृपा हर बहन के जीवन को सुख, समृद्धि और प्रचुरता से प्रकाशित करे तथा हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाए - यही प्रार्थना है।
Created On :   23 Oct 2025 10:28 AM IST