बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वोटर्स की बदलाव के प्रति सजगता से औराई की राजनीति में चुनाव टू चुनाव होता है उतार-चढ़ाव, देखने को मिलते है उलटफेर

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में औराई विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले में आता है। औराई सामान्य सीट है। 2025 विधानसभा चुनाव में औराई में हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। एनडीए और इंडिया में कड़ी टक्कर होने वाली है। औराई की राजनीति में चुनाव टू चुनाव का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जो वोटर्स की बदलाव के प्रति सजगता को बताते है।
1967 में औराई विधानसभा सीट का गठन हुआ था और तब से अब तक यहां कुल 15 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें वर्ष 2009 का उपचुनाव भी शामिल है। इस सीट पर अब तक जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन-तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस, जनता दल, बीजेपी और आरजेडी ने दो-दो बार जीत हासिल की है। संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने भी एक बार इस सीट पर जीत हासिल की है। विविध चुनावी इतिहास यह दर्शाता है कि औराई की जनता ने स्थायी राजनीतिक निष्ठा के बजाय समय-समय पर बदलती परिस्थितियों और समीकरणों के आधार पर मतदान किया है।
2009 के उपचुनाव के बाद से बीजेपी और आरजेडी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे हैं। दोनों ने चार लगातार चुनावों में से दो-दो बार जीत हासिल की है। यादव ने 2009 में उपचुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी, लेकिन 2010 में राम सुरत राय की जीत हुई। 2015 में आरजेडी और 2020 में राम सुरत राय ने जोरदार वापसी की।औराई में 18 फीसदी मुस्लिम मतदाता और 12 फीसदी एससी मतदाता है। औराई एक पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र है, शहरी वोटर्स ना के बराबर है। गंडक तथा बागमती नदियों की बाढ़ प्रभावित घाटियों में आती है। उपजाऊ भूमि होने से यहां की प्रमुख आजीविका कृषि है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   22 Oct 2025 5:10 PM IST