बिहार विधानसबा चुनाव 2025: महागठबंधन जीता तो कौन बनेगा सीएम? गहलोत ने कर दिया सस्पेंस खत्म, डिप्टी सीएम फेस को लेकर ये नाम सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। राज्य के प्रमुख गठबंधन आए दिन मीटिंग करने और अपनी रणनीति को मजबूत करे में जुटे हुए हैं। इस बीच महागठबंधन ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा सस्पेंस खत्म कर दिया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस बताया है। गठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा डिप्टी सीएम फेस को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके महागठबंधन ने डिप्टी सीएम फेस के तौर पर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी का नाम फाइनल किया है। आपको बता दें कि, काफी दिनों से यह सस्पेंस बना हुआ था कि अगर महागठबंधन के खाते में चुनावी जीत आती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? आज लोगों को इस सवाल का जवाब मिल गया है।
यह भी पढ़े -महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खत्म हो सकती है आरजेडी-कांग्रेस की बीच की खींचतान,तेजस्वी के सीएम कैंडिडेट का हो सकता है ऐलान
'NDA का सीएम चेहरा कौन है?'
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि हम अमित शाह और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? यह हमारी मांग है क्योंकि हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुना गया था।
#WATCH | Patna, Bihar: At the Mahagathbandhan press conference, Congress observer for Bihar elections, Ashok Gehlot says, "... We want to ask Amit Shah ji and the president of their party who is the CM face of your alliance? This is our demand because we saw that the election was… https://t.co/kVK313TycW pic.twitter.com/yZjML080vB
— ANI (@ANI) October 23, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन रहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता मौजूद रहे।
बिहार में कब हैं चुनाव?
आपको बता दें कि, बिहार में इस साल 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव आयोजित करवाए जा रहे हैं। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फेसला होगा यानि कि नतीजों की घोषणा होगी।
Created On :   23 Oct 2025 12:20 PM IST