बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA ने चुनाव प्रचार के लिए भरी हुंकार! बिहार दौरे पर रहेंगे PM मोदी और अमित शाह, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

NDA ने चुनाव प्रचार के लिए भरी हुंकार! बिहार दौरे पर रहेंगे PM मोदी और अमित शाह, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी पारा हाई होता जा रहा है। इसके लिए राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा सियासी दलों के नेता जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही बिहार दौरे पर रवाना होने वाले हैं।

    बिहार में पीएम मोदी और अमित शाह की रैली

    दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रमों का शेड्यूल सामने आ गया है। सबसे पहले पीएम मोदी 24 अक्तूबर को समस्तीपुर आएंगे। यहां वे कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद यहां से चुनावी अभियान शुरू करेंगे।

    इसी दिन पीएम मोदी बेगूसराय में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा में शामिल होंगे। दरअसल, देखे जाए तो बिहार में पीएम मोदी के 2 चुनावी कार्यक्रम 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को होंगे।

    जानें चुनावी कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

    वहीं, पीएम मोदी के अलावा अमित शाह की भी चुनावी रैलियों का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके मुताबिक, 23 अक्टूबर को वह बिहार पहुंचेंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। फिर 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के उम्मीदवारों के पत्र में प्रचार करेंगे और उनके पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

    मालूम हो कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो चुका है। जबकि इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा पर तनातनी जारी है। नतीजा यह है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं।

    Created On :   23 Oct 2025 12:37 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story