बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरा में चुनावी दलों के बीच होती है कड़ी टक्कर

आरा में चुनावी दलों के बीच  होती है कड़ी टक्कर

डिजिटल डेस्क,पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में आरा वि ृधानसभा क्षेत्र की स्थापिना 1951 में हुई, अब तक आरा में 17 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस ने 7 बार जीत दर्ज की, बीजेपी ने पांच बार, जनता दल ने दो बार, जनता पार्टी, आरजेडी और एसएसपी ने एक-एक बार जीत हासिल की है।

2000 से बीजेपी की जीत का सिलसिला शुरु हुआ। बीजेपी ने लगातार चार चुनाव जीते। एससी मतदाता 12.1 फीसदी जबकि मुस्लिम मतदाता 11.7 प्रतिशत हैं। आरा की चुनावी लड़ाई में बहादुरी और कांटे की टक्कर देखी जाती है। यहां का चुनाव रोमांचक होने वाला है।

आरा के नाम से कभी ब्रिटिश हुकूमत कांपती थी,यहां के लोगों की बहादुरी और निडरता के डर से अंग्रेजों के दिलों में आरा का खौफ था। यहां आज भी एक कहावत है, आरा जिला घर बा त, कवन बात के डरबा"

आरा की यह निडरता आज भी मौजूदा राजनीति में साफ दिखाई देती है। आरा में दलों के बीच कड़ी टक्कर होती है। 2015 में आरजेडी ने बीजेपी की जीत का सिलसिला तोड़ा। 2020 में फिर बीजेपी ने जीत हासिल की। 2025 के विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर हो सकती है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   22 Oct 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story