नेपाल: काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए जारी किया हेल्प नंबर

- भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- नेपाल की मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं
- हिंसक प्रदर्शन से यात्रियों और आम नागरिकों के लिए खतरे की आशंका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्प नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने कहा, "नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें: +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134
विदेश मंत्रालय का कहना है कि नेपाल की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है। सड़कों पर तनाव और विरोध प्रदर्शनों के चलते यात्रियों और आम नागरिकों के लिए खतरे की आशंका बनी हुई है। ऐसे में भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे यात्रा टालें और जो लोग पहले से वहां हैं, वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें।
नेपाल में भारी हिंसक प्रदर्शनों की वजह से सियासी बवाल मचा हुआ है। नेपाल में सियासी संकट मड़राया हुआ है। पीएम और राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया है। हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजनीतिक स्थिति बेहद अस्थिर हो गई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई बड़े बड़े शहरों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। हिंसा से पैदा हुई हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों से नेपाल यात्रा पर ना जाने को कहा है। जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने-अपने ठिकानों पर ही सुरक्षित रहने और भीड़-भाड़ से दूर रहने की सलाह दी है।
Created On :   9 Sept 2025 6:38 PM IST