Nepal PM KP Sharma Oli Resign: नेपाल के आर्मी चीफ ने विरोध प्रदर्शन को लेकर दी सलाह, तो नेपाल पीएम ने दिया इस्तीफा, कहा- 'पद छोड़ने से ही ठीक होंगे हालात'

- नेपाल में लगातार बढ़ रही हिंसा
- नेपाल के पीएम ओपी शर्मा ने दिया अपने पद से इस्तीफा
- आर्मी चीफ ने दी थी पद छोड़ने की सलाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर जेन जी जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हाहाकार देखने को मिल रहा है। काठमांडु में होटल जला दिया राष्ट्रपति आवास में आग लगाई है। इन सबके बीच ही नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने पद से हटने के लिए ओली को आर्मी चीफ ने सलाह दी थी। आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने इस्तीफा देने की सलाह दी थी और कहा था कि, इस्तीफे के बाद ही हालातों में सुधार देखने को मिलेंगे। नेपाल में सोशल मीडिया एक्स पर भी जेन जी ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, इस वजह से ही राष्ट्रपति रामचंत्र पौडेल ने पीएम ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
पीएम ओली ने इस्तीफे में क्या लिखा?
पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, माननीय राष्ट्रपति जी, नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के मुताबिक, 31 अगस्त 2018 बी.एस. को पीएम नियुक्त होने के बाद और देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैंने संविधान के अनुच्छेद 77(1) (ए) के मुताबिक, आज से ही पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि संविधान के मुताबिक समस्याओं के राजनीतिक समाधान और समाधान की दिशा में आगे कदम उठा सकूं।
कितनी बार ओली बने नेपाल के पीएम?
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली पहली बार सास 2015 में नेपाल के पीएम बने थे। इसके बाद वे अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 तक पीएम पद पर रहे थे। इसके बाद समर्थन नहीं मिला और उनको इस्तीफा देना पड़ा। साल 2018 में ओली वापस से पीएम बने थे और मई 2021 तक पद पर रहे थे। ओली को फिर से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद जब तीसरी बार ओली पीएम बने तो उनको फिर से इस्तीफा देना पड़ा है। वे जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक पीएम के पद पर रहे हैं।
सेना प्रमुख ने क्या दी सलाह?
नेपाल के आर्मी चीफ ने ओली को सलाह दी थी कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें। नेपाली मीडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि जब वे पद से इस्तीफा देंगे तभी ही हालात सुधरेंगे।
Created On :   9 Sept 2025 3:45 PM IST












