Balen Shah On Oli's Resign: नेपाल पीएम केपी ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- 'प्रिय जेन जी आपके हत्यारे ने इस्तीफा दे दिया है अब..'

- नेपाल में लगातार हो रहा है प्रदर्शन
- इसी बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
- ओली के इस्तीफा देने के बाद बालेन शाह की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में लगातार हंगामा हो रहा है और जेन जी जमकर सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास पर आग लगा दी है और जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह एक युवा नेता हैं और इस प्रदर्शन में उनका महत्व रोल है। उन्होंने केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद पहली बार रिएक्शन दिया है। उन्होंने सभी से अब संयम बरतने की अपील की है और उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है।
बालेन शाह ने क्या कहा?
बालेन शाह ने पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बाद कहा कि, 'हमने साफ-साफ कहा था! यह पूरी तरह से जेन जी का आंदोलन है! प्रिय जेन जी, आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है! अब कृपया धैर्य रखें!' उन्होंने आगे कहा कि, देश की जनता और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मतलब है अपनी चीजों को नुकसान पहुंचाना है। इसलिए सभी को संयम बरतने की जरूरत है। अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा! सभी लोग तैयार रहें! साथ ही, सेना और पुलिस से बातचीत के लिए भी तैयार रहें! लेकिन याद रखें - बातचीत के लिए, संसद अब भंग हो चुकी है।'
कौन हैं बालेन शाह?
बालेन शाह नेपाल के युवा नेता हैं साथ ही वे काठमांडू के मेयर भी हैं। बालेन शाह ने सिविल इंजीनियर के तौर पर काम शुरू किया था और फिर वे रैपर बन गए। इसके बाद उन्होंने राजनीति में दिलचस्पी ली और काठमांडू के मेयर बन गए। इसके बाद उन्होंने युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रियता हासिल की। वे अक्सर युवाओं के लिए एक अहम आवाज बनकर खड़े होते हैं।
Created On :   9 Sept 2025 4:51 PM IST












