मौसम अपडेट: मानसून का सिलसिला हो रहा कम, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल

मानसून का सिलसिला हो रहा कम, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल
  • देशभर में लोग कई समय से भारी बारिश से थे परेशान
  • भारी बारिश का सिलसिला आज थम सकता है
  • जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार भारी बारिश से लोग परेशान चल रहे थे। लेकिन अब बारिश का सिलसिला थमने वाला है। आज देशभर में लोगों को भारी बारिश से आराम मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड जैसे कई राज्यों में अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी लेकिन कई जगहों पर तीखी धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आज तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है कि, प्रदेश में बारिश हो सकती है। लेकिन ज्यादा बड़ा अलर्ट जारी नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में मनाही नहीं है। लेकिन गरज हो सकती है, जिसके चलते चेतावनी दी गई है।

बिहार में बढ़ी गर्मी

बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बारिश का सिलसिला थम गया है। लोगों को अब भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दो चार दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

पंजाब में कैसा रहने वाला है मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में आने वाले दो चार दिनों तक बारिश से आराम मिलने की संभावना जताई गई है। हरियाणा के मौसम की बात करें तो, यहां पर भी दिल्ली जैसा ही हाल देखने को मिलेगा।

पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश की संभावना

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को चेतावनी दी गई है और सुरक्षित जगह रहने की अपील की गई है।

Created On :   9 Sept 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story