Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी, मुठभेड़ में 1 जवान घायल

- सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़
- 1 आतंकी ढेर, 1 जवान अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों को कामयाबी हासिल हुई है। यहां गुडार वन क्षेत्र में सोमवार (8 सितंबर) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस झड़प में 1 आतंकी मारा गया तो वहीं, एक जवान घायल बताया जा रहा है। फिलहाल जख्मी जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ताकि जल्द से जल्द इलाज हो सके। भारतीय सेना ने 1 आतंकी की मौत की पुष्टि की है। आर्मी ने बताया कि अभियान अब भी जारी है।
सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीयसेना, सीआरपीएफ द्वारा कुलगाम के गुड्डर जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया। अभियान जारी है।
आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सेना एकदम एक्टिव हो गई और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस संयुक्त अभियान के तहत गुडार वन क्षेत्र की घेराबंदी की गई। इस बीच सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। फिर सेना को भी जबावी कार्रवाई में फायर बैक करना पड़ा। इस झड़प में 1 आतंकी ढेर हो गया।
Created On :   8 Sept 2025 11:05 AM IST